आईसीसी / वनडे और टी-20 का चैम्पियंस कप शुरू होगा, 2023 से 2031 तक हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट होगा

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने 2023 से 2031 तक के लिए नया शेड्यूल प्रस्तावित किया है। इसमें एक नया टूर्नामेंट चैम्पियंस कप भी शामिल किया गया है। यह टी-20 और वनडे दोनों के लिए होगा और इसका स्वरूप चैम्पियंस ट्रॉफी की तरह ही होगा। टी-20 चैम्पियंस कप में टॉप-10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। यह पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बराबर हैं।  


आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक, टी-20 चैम्पियंस कप का आयोजन 2024 और 2028 में होगा जबकि आईसीसी वनडे का चैम्पियंस कप 2025 और 2029 में आयोजित करने पर विचार कर रही है। इस अवधि में 2026 और 2030 में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन का प्रस्ताव भी है। वहीं, 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भी होगा। इसका मतलब क्रिकेट फैंस के पास हर साल आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट देखने का मौका होगा।


आईसीसी का 2023 से 2031 के बीच प्रस्तावित शेड्यूल














































































































टूर्नामेंट    फॉर्मेटसाल
महिला चैम्पियंस कप  वनडे    2023
पुरुष चैम्पियंस कप  टी-20    2024
महिला चैम्पियंस कप    टी-20  2024
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप  टेस्ट  2025
पुरुष चैम्पियंस कप  वनडे  2025
महिला वर्ल्ड कप  वनडे  2025
पुरुष वर्ल्ड कपटी-202026
महिला वर्ल्ड कप  टी-202026
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप  टेस्ट2027
पुरुष वर्ल्ड कप  वनडे  2027
महिला चैम्पियंस कप  वनडे2027
पुरुष चैम्पियंस कप  टी-20  2028
महिला चैम्पियंस कपटी-202028

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप


टेस्ट2029
पुरुष चैम्पियंस कपवनडे2029
पुरुष चैम्पियंस कपवनडे2029
पुरुष वर्ल्ड कपटी-202030
महिला वर्ल्ड कप  टी-202030
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिपटी-20    2031
पुरुष वर्ल्ड कपवनडे2031

आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में चैम्पियंस कप का प्रस्ताव रखा
आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में वनडे और टी-20 में चैम्पियंस कप का प्रस्ताव रखा था। इसी आधार पर 2023 से 2031 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इसे शामिल किया गया है। आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक, प्रस्तावित वनडे चैम्पियंस कप का स्वरूप चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा ही होगा है। लेकिन यह टूर्नामेंट उससे छोटा होगा। इसमें 6 टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जाएंगे। 


आईसीसी के सदस्य देशों को 15 मार्च तक मेजबानी पर अपना रुख साफ करना है


आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का प्रस्ताव सदस्य देशों को भेज दिया है। इन्हें 15 मार्च तक प्रस्तावित टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अपना रुख साफ करना है। मेजबानी की शर्तों के मुताबिक, अगर कोई देश क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है, तो टिकट ब्रिकी, होटल और कैटरिंग से होने वाली कमाई उसकी होगी जबकि ब्रॉडकास्ट और बाकी कमर्शियल गतविधियों से होने वाली कमाई आईसीसी की जेब में जाएगी। हालांकि, आईसीसी के इस प्रस्ताव से बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) खुश नहीं होंगे। क्योंकि यह तीनों क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज पर जोर दे रहे हैं। इन देशों ने फोर नेशन टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है। इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तीनों क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं।