क्रिकेट / पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया-ए के दो अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे, रणजी ट्रॉफी में कंधे में चोट लगी थी

खेल डेस्क. पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया-ए के दो अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं, वनडे और 4 दिवसीय मैच को लेकर फैसला बाद में होगा। इंडिया-ए टीम 10 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। इस बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते वक्त कंधे में चोट लग गई थी। फिलहाल शॉ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में चोट से उबरने के लिए गए हैं।


शॉ को 3 जनवरी को उस वक्त बाएं कंधे में चोट लगी थी, जब ओवरथ्रो बचाने के चक्कर में वे गिर गए थे। एहतियतान मुंबई टीम मैनेजमेंट ने उनका एमआरआई कराया था। चोट के कारण वे मुंबई के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे। उनकी जगह अंजिक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की थी और वो सिर्फ 1 रन ही बना सके। इससे पहले पृथ्वी ने पहली पारी में 29 रन बनाए थे।


बैन के बाद मैदान पर लौटे शॉ ने पहले मैच में शतक जड़ा था


इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया है। भारतीय टीम 10 जनवरी को रवाना होगी। दोनों टीमों के बीच दो अभ्यास मैचों के अलावा 3 वनडे और 2 चार दिवसीय मैच खेले जाने हैं। शॉ दोनों टीमों का हिस्सा हैं। डोपिंग के कारण 8 महीने के प्रतिबंध के बाद शॉ ने पिछले महीने ही घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार शतक जड़ा था।