खेल डेस्क. आईसीसी क्रिकेट कमेटी के सदस्य महेला जयवर्धने ने कहा कि टेस्ट को पांच दिन का रहने देना चाहिए। आईसीसी 2023 से टेस्ट को 5 की जगह 4 दिन का करने की तैयारी में है। कमेटी के हेड अनिल कुंबले मार्च में होने वाली बैठक से पहले कुछ भी बोलने से मना कर चुके हैं।
श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने कहा, ‘‘हम मार्च में होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे। लेकिन मुझे नहीं पता है कि वहां क्या होगा। मेरा मानना है कि पांच दिन के टेस्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहिए।’’ कमेटी में राहुल द्रविड़ भी हैं। इस बीच पूर्व भारतीय चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि चार दिन के टेस्ट का आइडिया अच्छा नहीं है।